वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है, जबकि, तीनों मृतकों का पंचनामा बनाकर उनके शवों को पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बाइक सवार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया लोडिंग वाहन, 1 की मौत, 18 से अधिक घायल
ऑटो के परखच्चे उड़े, बस भी काफी डेमेज हुई
जानकारी के अनुसार, ये भीषण सड़का हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले बरगम – बैढन मार्ग पर देवरी गांव के पास हुआ है। यहां एक यात्री बस और ऑटो के बीच आमने – सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बस से टक्कर के बाद ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बस की चपेट में आए ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाले और घायल होने वाले सभी लोग ऑटो में ही सवार थे।